Top 10 Tractors in India 2022 (45-50 HP) | भारत के टॉप 10 मशहूर ट्रैक्टर्स (45-50 HP) – 2022
नमस्कार किसान भाईओ आप सभी का स्वागत है आज के इस में हम आपको बताने वाले है 45 -50 HP के भारत के सबसे बड़े १० बेहतरीन फीचर्स एंड कीमत के ट्रेक्टर के बारे में कौनसा ट्रेक्टर इसमें शामिल है के नहीं ये हम इसमें बताएँगे ये माहिती शुरू करने से पहले आपने इस वेबसाइड को लाइक और फॉलो नई किया है तो कर लीजिये.
भारत एक कृषि प्रधान देश है ज्यादातर लोग खेती से अपना परिवार चलाते है और खेती में उनका मुख्य साथी होता है उनका ट्रेक्टर अधिकतर किसान 45HP से 50HP का ट्रेक्टर लेना पसंद करते ह। उससे वो खेती के साथ साथ लोडिंग व्यवसाइक काम भी करते है तो चलिए आपको बताते है इस श्रेणी में कौनसा ट्रेक्टर आते है और कोनसा है सबसे बहेतर
10 ) EICHER 557
ये ट्रेक्टर 3 सिलिंडर और 50 HP के इंजन के साथ आता है 3300 CC की ताकत वाला उसका इंजन खेती के हर काम को आसानी से कर सकता है और रोड पर चलने की उसकी शानदार गति धुलाई ककाम में बहुत मदद करती है ,इस ट्रेक्टर में पावर स्टेरिंग आती है और तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए हुआ है इस ट्रेक्टर की लिफ्टिंग क्षमता है 1470 KG से 1850 KG तक अगर आपके पास भी यही ट्रेक्टर है तो कमेंट करके जरूर बताना। इस ट्रेक्टर की कीमत है 6.35 -6.70 LAKH तक
09 ) MASSEY FURGUSION 7250 POWER UP
ये ट्रेक्टर 3 सिलिंडर और 50 HP के इंजन के साथ आता है इस ट्रेक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए हुए है इसमें रिवर्स पीटीओ भी दी हुए है इसमें 60 लीटर का डिसल टैंक और 2300 KG की लिफ्टिंग क्षमता दी गई है इससे रॉटवेटल प्लाऊ आदि उपकरण आसानी से चला सकते है इस ट्रेक्टर की कीमत 6.80 -7.40 LAKH है। जो की इस श्रेणी के हिसाब से दूसरे ट्रेक्टर की तुलना में ज्यादा है।
08 ) FARMTRAC 60
ये ट्रेक्टर अपनी श्रेणी का बेहतरीन ट्रेक्टर है और फार्मट्रेक का सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रेक्टर है आइये आपको बताते है इसके खास फीचर्स। ये ट्रेक्टर 3 सिलिंडर और 50 HP के इंजन दिया गया है और इसमें तेल में डूबे हुआ ब्रेक दिए गए है फूल कंसल्ट मेष गेयर बॉक्स साथ ही इसमें 1800 KG की लिफ्टिंग क्षमता दी गई है किसानो के भरोसे मंद ये ट्रेक्टर आपके पास भी है इस ट्रेक्टर की कीमत है 6.30 -6.60 LAKH के बिच
07 ) SONALIKA SIKANDAR DI 745 THIRD
भारत में सबसे तेजी से बढ़ रही सोनालिका के ट्रैक्टरों को किसान भाई बहुत पसंद करते है इस ट्रेक्टर में 3 सिलेंडर और 50 HP पॉवर का इंजन दिया गया है इस ट्रेक्टर में ब्रेक सूखे और तेल में डूबे हुआ दोनों विकल्प म आते है आप अपनी पसंद का ले सकते है इसका डिसल टैंक 55 लीटर का है और उसकी पीटीओ पावर 40.8 HP की दी गई है इस ट्रेक्टर में लिफ्टिंग की क्षमता 1800 KG की है खेती के साथ साथ ट्रॉली और लोडिंग के काम के लिए ट्रेक्टर बहुत पसंद करते है इस ट्रेक्टर की कीमत है 5.90 -6 .30 LAKH रुपये के बिच।
06 ) KUBOTA MU 4501
इस ट्रेक्टर का इंजन 4 सिलिंडर 45 HP और 2434 CC की ताकत वाला होता है और उसमे 2500 इंजन रेटेड आरपीएम दी गई है और तेल में डूबे हुऐ ब्रेक के साथ भी इसमें दी गई है हयड्रॉलिक डबल एक्टिंग पावर स्टेरिंग इस ट्रेक्टर में इंडिपेंडेंट ड्यूल पीटीओ दी गई है और उसमे 65 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1640 KG की है। कुबोटा कम्पनी भी भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। कुबोटा कम्पनी की तेग लाइन है तकनीक जापानी ये दिल है हिंदुस्तानी इस ट्रेक्टर की कीमत 7.20 -7 50 LAKH जी की इस श्रेणीका सबसे महँगा ट्रेक्टर है
05 ) NEW HOLLAND 3600 -2 TX
इस ट्रेक्टर में 3 सिलिंडर 50 HP का इंजन दिया गया है और इसमें कांस्टेंट मेष गियरबोक्ष दिया गया है साथ ही इसमें डबल क्लच दी गई है इसमें आगे की चलने की अधिकताम स्पीड 34.5 KM /HOUR है जो की लोडिंग के काम के हिसाब से बहुत ही बढ़िया है। इस ट्रेक्टर की कीमत है 6.40 -6.70 LAKH के बिच
04 ) SWARAJ 744 FE
इस ट्रेक्टर को किसान भइओ ने बहुत पसंद किया है और इसीको ध्यान रखते हुऐ स्वराज ने इस मॉडल का नया वेरियंट और एडवांस टेक्नोलॉजी साथ ७४४ सत लॉन्च किया है ये ट्रेक्टर 3 सिलिंडर और 48 HP के इंजन के साथ आता है और उसमे सूखे डिस ब्रेक दिए गए है और उसका मैंटेनस खर्च भी कम होता है और इसमें स्टेरिंग मैन्युअल और पावर दोनों ऑप्शन में मिलती है और उसमे मल्टी स्पीड पीटीओ दी गई है इस ट्रेक्टर में 60 लीटर का डिसल टैंक और 1500 KG की लिफ्टिंग कपैसिटी दी गई है इस ट्रेक्टर की कीमत 6.20 -6.50 LAKH के बिच है
अब आते है आपके टॉप 3 ट्रेक्टर तो पूरा देखे
3 ) JOHN DEER 5050 D
ये ट्रेक्टर 3 सिलिंडर और 50 HP के इंजन के साथ आता है इसका इंजन 2900 CC की जबरजस्त ताकत वाला होता है और उसके इंजन रेटेड आरपीएम 2100 की है जॉन डियर के सभी ट्रेक्टर तेल में डूबे हुऐ ब्रेक एम् पावर स्टेरिंग के साथ आते है तथा इसकी लिफ्टिंग की क्षमता 1600 KG की है इस ट्रेक्टर की कीमत है 6.90 -7.40 LAKH
2 ) POWERTRACK EURO 50
ये ट्रेक्टर 3 सिलिंडर और 50 HP के इंजन के साथ आता है और इसमें कांस्टेंट मेष गियर बॉक्स दिया गया है जो की सेण्टर शिफ्ट और साइड शिफ्ट दोनों विकल्प में मिलता है इसमें मल्टी प्लेट ओइल एमेरस ब्रेक दिए गए है और स्टेरिंग पावर बैलेंस्ड एंड मिकेनिकल दोनों विकल्प में मिलते है इस ट्रेक्टर की 2000 KG की लिफ्टिंग क्षमता है जो की इस श्रेणी के ट्रेक्टर की तुलना में ज्यादा है इसके साथ साथ इस ट्रेक्टर की रीसेल वैल्यू भी बाकि ट्रैक्टर्स की तुलना में अधिक है इस ट्रेक्टर की कीमत 6.15 -6.50 LAKH के बिच है
1 ) MAHINDRA 575 DI
ये ट्रेक्टर 4 सिलिंडर और 45 HP वाले इंजन के साथ आता है इसमें सूखे डिस्क ब्रेक और तेल में डूबे ब्रेक दोनों विकल्प मिलते है और इसमें स्टेरिंग भी मैन्युअल और पावर दोनों विकल्प में मिलता है इस ट्रेक्टर की 1600 कग की लिफ्टिंग क्षमता है इस ट्रेक्टर की बड़ी खासियत है इसकी कीमत वाजिब नाम में बेहतर क्वालिटी के कारन ही ये ट्रेक्टर किसान भइओ की पहली पसंद है इस ट्रेक्टर की कीमत है 5.7 -6.10 LAKH
किसान भाई औ हमने जो यहाँ कीमत बताई है वो आपके राज्य और एरिया की वजह से कम या ज्यादा हो सकती है कोई भी ट्रेक्टर खरीदने से पहते दो महत्व पूर्ण बातोंका ध्यान रखे
१) आप ट्रेक्टर किस काम या उपकरण चलने के लिए खरीद रहे है
२) आप जो ट्रेक्टर खरीद रहे है उसकी रसेल वैल्यू आपके एरिया में कैसी है गलत ट्रेक्टर खरीदने की वजह से आपको 5 साल में 2 -3 लाख का लॉस डिसल की ज़्यादा खपत और उसकी रसेल वैल्यू कम होने की वजह से हो सकता है
Related Article
Eicher Tractor Price List in India
Mahindra Tractors Models
Mahindra YUVO 275 DI, YUVO 415 DI, 585 DI, 595 DI, 265 POWER PLUS, 275 ECO, 275 DI TU, 295 DI, 415 DI, YUVO 475 DI, YUVO 575 DI, 475 DI, 575 DI, ARJUN NOVO 605 DI MS, ARJUN NOVO 605 DI-I, Yuvraj 215 NXT,
JIVO 245 DI 4WD, ARJUN NOVO 605 DI – I – 4WD, 255 DI Power Plus, ARJUN 555 DI, 555 POWER PLUS, mahindra top 10 tractor 2021, top 10 tractor companies in india, top 10 tractor company in world, top 10 tractor under 7 lakh, top 10 tractor in gujarat, top 10 tractor brands in the world, top 10 tractor under 6 lakh, top 10 tractor in 45 hp, top 10 tractor brand.
Are You Watching Mahindra Tractor Video Please Subscribe

