Swaraj 724 FE 4 wheel drive Tractor Price 2022 – Product reviews | स्वराज मिनि ट्रैक्टर | Mini tractor
आप लगाते है अपना खून पसीना कड़ी महेनत और जूझते है हर मौसम के वार से तब जाके होते है बीज उम्मीदों की खुशिओ के आओ हर मोड़ पर हमेशा साथ देता आया है स्वराज ट्रेक्टर अब स्वराज अपने किसानो के लिए लेके आया है एक नया तोफा
और भी बेहतर ज्यादा ताकतवर नया SWARAJ 724 FE 4WHEELDRIVE ट्रेक्टर इतने सालो भरोसा जितने के बाद अब स्वराज लेके आया है 25hp से 30hp में पहला 4WHEELDRIVE ट्रेक्टर बेहतर स्थिरता बेहतर खींचने की ताकत और चुनौतिओं से जूझने की ताकत तो चलिए इस ट्रेक्टर की बेहतर खुबीओ और आराम पर डालते है एक नजर
ENGINE -SWARAJ 724 FE 4WHEELDRIVE देता है ४व्हील ड्राइव श्रेणी के किसी भी ट्रेक्टर से बेहतर पर्फोमन्स 114NM टॉर्क के साथ देगा बाकि ट्रैक्टर्स के मुकाबले 30-35 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क और जो अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा है अब खेत में गहरी खुदाई वाले काम करने में होगी
आसानी ये ट्रेक्टर सबकुछ कर सकता है इसके इंजन के आरपीएम1800 है यानि कम आरपीएम में भी ज्यादा ताकत का भरोसा इसके इंजन की घिसावट कम होती है और ट्रेक्टर की लाइफ बढ़ती है आरपीएम कम होने से भारी वस्तु की खिचाई आसानी से कर सकता है और SFC कम होने से फ्यूल की बचत होती है
CLUCH -इस ट्रेक्टर में है 10 इंच का डायफ्राम क्लुछ इसका संपर्क क्षेत्र इस श्रेणी के बाकि ट्रेक्टर से ज्यादा है इसलिए क्लुछ को कम देखरेख की जरुरत पड़ती है और ये लम्बे वक्त तक आपका साथ देता है
TRANSMITION -गियर बॉक्स में 8FORWARD एंड 4REVERS स्पीड गियर होने से आप उपकरणों के अनुसार स्पीड चुन सकते है यानि उत्पादकता और मुनाफा दोनों में बढ़त इसके साइड शिफ्ट गियर लिवर की वजह से आपको ज्यादा लेग स्पेस मिलता है
और आपको गियर डालने में आसानी होती है जिससे मिलता है आपको कार जैसा आराम ज्यादा HAULAGE स्पीड इसकी पर्फोमन्स बढाती है पिछले एक्सक्ले में बैल गियर रिडक्शन दिया गया है यानि भारी से भारी उपकरणों को चलते समय ट्रांसमिशन पर लोड नहीं पड़ता है और ये सालोसाल बिना रूकावट से चलता रहता है इस ट्रेक्टर की स्पीड इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है
BRAKES – इस ट्रेक्टर में OIL IMMERSED MULTI DISK ब्रेक है जिससे इनकी घिसावट कम होती है ब्रेक लगते ही पैदा होने वाली गरमि जल्द ही बहार निकल जाती है और ब्रेक सालो साल दिक्कत नहीं देते इसमें दोनों तरफ 3-3 डिस्क दी गई है जिससे इनका संपर्क क्षेत्र बढ़ता है और बेहतर ग्रीप मिलती है
PTO – इस ट्रेक्टर में ड्यूल पीटीओ दिया गया है अगर आपको स्प्रेयर रोटावेटर श्रेडर जैसे भरी इम्प्लीमेटिवे की जरुरत है तो इसमें है हाई पावर 540 PTO जो 1606 ENGINE RPM पर मिलता है थ्रेशर वाटरपं अलटरनेटर जैसे हलके इम्प्लीमेंट के लिए 540E यानि इकॉनमी पीटीओ देता है जो 1300 RPM पर मिलता है तेल में भारी बचत देता है ये ट्रेक्टर देता है 20.4 HP का वादा जो दूसरा कोई ट्रेक्टर नहीं दे सकता
HYDRAULICS – इस ट्रेक्टर में लाइव हाइड्रोलिक्स है जो ट्रेक्टर के स्टार्ट होते ही स्टार्ट हो जाते है ये हमें दो फीचर देता है पोजीशन कण्ट्रोल लीवर और ड्राफ्ट कण्ट्रोल लीवर इससे सभी उपकरणों की सेटिंग कर सकते है
CONFORT AND SAFETY – इसके साइड शिफ्ट लीवर चौड़े प्लेटफार्म और आराम दायक ड्राइवर सीट से ज्यादा देर तक खेती का कम होगा और जमिन से सीट की कम उचाई पेड़ पे लगे फलो को भी
नुकसान नहीं पहोचएगा इसमें डिफरेंसियल लॉक भी है जो ट्रेक्टर को कीचड़ में फसने नहीं दे रहा है ये गीले मैदानों को जोटने में बहोत मदद करता है BALANCED POWER STEERING से ट्रेक्टर को दोनों तरफ गुमाना आसान होगा जब फूलो के बगीचों में कम कर रहे हो इसे वर्टिकल कर ले ऐसे KAM ले बगीचे में
टायर – फ्रंट टायर 6 *14 रियर टायर -8.3 *24 टायर चौड़े होने की वजह से ये खेत में मजबूत पकड़ कर रखते है और टायर स्लिप नई हो रहा.
Related Article
Eicher Tractor Price List in India
Are You Watching Mahindra Tractor Video Please Subscribe

