Mahindra 265 DI XP Plus Tractor Price 2022 | फीचर्स, कीमत, रिव्यू

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइड पे आज हम यहाँ आज बात करने वाले है MAHINDRA 265DI XP PLUS के सभी फीचर्स एंड प्राइस एंड रिव्यू के बारे में तो चलो दोस्तों शुरू करते है

44 HP Multiple Plate Clutch 475 DI XP Plus Mahindra Tractor, Lifting Capacity: 1500 Kg, Cubic Capacity: 2979 Cc, | ID: 22090647073

सबसे पहले इस ट्रेक्टर के लुक की बात करे तो ये ट्रेक्टर बेहद सुन्दर आकर्षक दीखता है स्टाइलिश ग्रिल से ये सामनेसे ये काफी दमदार ट्रेक्टर लगता है बड़ी और तेज रौशनी वाली हेडलाइट दी गई है

और दिशा संकेत के लिए शानदार टेल लेम्प दिए गए है पीछे की तरफ भी एक बड़ी लाइट दी गई है जिसे की आप रत के समय आसानी के काम कर सके इसकी बैटरी बॉक्स के अंदर दी गई है

जिससे भीगने का खतरा नै रहता इसका फ्रंट एक्सेल धनुष के आकर में दिया गया है जिससे ऊंची नीची जगह पर काम करने में आसानी होती है

ENGINE -इसमें तीन सिलिंडर और 33HP की शक्ति वाला इंजन होता है इसका इंजन वाटर कूल्ड होता है जिसकी क्यूबिक क्षमता 2235CC की दी गई है और इंजन रेटेड आरपीएम 2000 दी गई है

इस ट्रेक्टर में अधिकतम टार्क 124.7NM का दिया गया है इसका एयर फ़िल्टर प्रीक्लीनर के साथ तीन स्टेज में आयल बाथ टाइप का दिया गया है इसमें 55 लीटर का बड़ा डिसल टैंक दिया गया है इस ट्रेक्टर में तेल में डूबे हुआ ब्रेक दिए गए है जिनका कंट्रोल अच्छा होता है

और मेंटेनेंस खर्च कम होता है इसमें स्टैण्डर्ड सिंगल क्लुछ दिया गया है इस ट्रेक्टर में कांस्टेंट मेष टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है जो की सेंटर शिफ्ट होता है इसमें 8 गियर आगे के लिये और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए है

इसका गियर लिवर भी शानदार लुक के साथ आता है ड्राइविंग सीट के पास ही पीटीओ को ऑपरेट करने के लिए लिवर दिया गया है और इसके पास लो हाई का लिवर दिया गया है इस ट्रेक्टर में आपको मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है

और मोबाइल होल्डर भी दिया गया है जिसमे आराम से मोबाइल को रख सकते है इसकी पीटीओ 540 आरपीएम की गति से कम करती है और उसकी पावर 29.6 HP की होती है ट्रेक्टर पर चढ़ने के लिए आराम दायक फुट स्टेप दिए गए है इसके पीछे वाले टायर 12.4 *28 और आगे वाले टायर 6*16 की साइज़ में दिए गए है इसमें स्लिपेज की समस्या नहीं आती

इस ट्रेक्टर की आगे की तरफ चलने की अधिकतम स्पीड 28.5 KMPH की है और पीछे की तरफ चलने की अधिकतम स्पीड 11.4 KMPH की होती है इस ट्रेक्टर में स्टीयरिंग के लिए मैन्युअल और पावर स्टीयरिंग दोनों टाइप का मिल जाता है ड्राइविंग सीट के पास ही ट्रांसपोर्ट लोक दिया गया है जिसे पीछे लग उपकरण को लॉक कर सकते है और चालक की सुविधा के लिए पास ही टूल बॉक्स दिया गया है

इस ट्रेक्टर की वार्रन्टी 6000 HOUR /6 YEAR की आती है और उसकी कीमत है 479000 -495000 तक होती है कीमत में राज्य के हिसाब से थोड़ा बहोत ऊपर या निचे हो सकता है कीमत के लिए आप अपने नजदीकी रिटेलर का संपर्क कर सकते है

Related Article

John Deere E180 Lawn Mower

Eicher Tractor Price List in India

John Deere 9370R

The John Deere Tractors Models

John Deere 9370R, 9420R, 9470R, 9520R, 9570R, 9620R, 9470RT, 9520RT, 9570RT, 9420RX, 9470RX, 9520RX, 9570RX, 9620RX.

Are You Watching Mahindra Tractor Video Please Subscribe

Tractors Wale

 

Similar Posts